दुर्ग। बीती रात दुर्ग के मोर्चा पॉइंट आयुर्वेदिक हॉस्पिटल धमधा नाका अंडर ब्रिज के पास वार्ड 17 के 3 नौजवान युवक की दुर्घटना में गंभीर हो गए जिसमे से 1 युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया वही 2 युवकों का उपचार जारी है। दुर्घटना होने का कारण दुर्ग नगर निगम द्वारा अमृत मिशन के लिए खोदी गई पाइप लाइन बताया जा रहा है जिसे लेकर वार्ड वासियों सहित मृतक के परिजनों ने दुर्ग जिला अस्पताल के मर्चुरी पहुंचकर वहां पर मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया उसके बाद दुर्ग धमधा बाईपास रोड पर पहुंचकर चक्का जाम कर दिए जहां उनके द्वारा 50 लाख मुआवजे की मांग की जा रही थी ।
जिसको लेकर दुर्ग एसडीएम मुकेश रावटे ने परिजनों सहित जिला प्रशासन की मांग को रखा और आपसी सहमति के बीच मुआवजे की राशि तय करते हुए मामले को शांत कराया गया । वही इस मामले को वार्ड के पार्षद देवनारायण चंद्राकर का कहना है कि यदि मुआवजे की रकम नहीं दी जाती है तो प्रदर्शन किया जाएगा वहीं उन्होंने यह भी कहा कि यह पूरी तरीके से दुर्ग नगर निगम प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है जिसमें एक युवक की जान चली गई और दूसरा जीवन और मृत्यु के बीच सांसे गिन रहा है लेकिन निगम प्रशासन के महापौर सहित शहर विधायक इस मामले में गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और अमृत मिशन को लेकर जो कि कार्य 2021 में समाप्त होना था 2023 तक समाप्त नहीं हुआ है जिसका खामियाजा आम जनता अपनी जान देकर चुका रही है।