HomeNATIONALCRIMERAIPUR NEWS : अवैध देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ युवक...

RAIPUR NEWS : अवैध देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

रायपुर। कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ आरोपी रमेश सराफ को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक थाना खमतराई पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत सन्यासीपारा स्थित मुक्तिधाम के पास एक व्यक्ति अपने पास कट्टा रखा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला अविनाश मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी खमतराई निरीक्षक सोनल ग्वाला को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को कट्टा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।

जिस पर थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम रमेश सराफ निवासी सन्यासीपारा खमतराई रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा रमेश सराफ की तलाशी लेने पर उसके पास कट्टा एवं जिंदा कारतूस रखा होना पाया। कट्टा एवं जिंदा कारतूस रखने के संबंध में रमेश सराफ से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था।

जिस पर आरोपी रमेश सराफ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 01 नग देशी कट्टा एवं 02 नग जिंदा कारतूस जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 587/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। आरोपी द्वारा देशी कट्टा व जिंदा कारतूस को कहां से लाया गया है, इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है।

गिरफ्तार आरोपी – रमेश सराफ पिता सदन पाल सराफ उम्र 40 साल निवासी आर जेड 280 सैनिक इन्क्लेव सी.आर.पी.एफ. कैम्प झाडूद कला दिल्ली। हाल पता – सन्यासीपारा खमतराई थाना खमतराई रायपुर।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments