रायपुर/प्रयागराज। एक युवक को प्यार करना भारी पड़ गया अपनी प्रेमिका से मिलने गए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मामला यूपी के नैनी थाना क्षेत्र का है, लड़की से मिलने रात के समय प्रेमी अरुणव सिंह आया था। पड़ोसियों ने लड़की के घर से गोली चलने की आवाज सुनी। मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि प्रेमी अरुणव जमीन पर पड़ा हुआ था और प्रेमिका उर्वशी भी घायल मिली। युवती को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गोली किसने चलाई इसका खुलासा नहीं हो सका है। प्रेमी-प्रेमिका को गोली लगने की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर घायल युवती का अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं प्रेमी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।