मामूली विवाद के चलते युवक ने की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
धमतरी | छत्तीसगढ़ जिले धमतरी में लगातार चाकू बाजी, हत्या, चोरी की घटना हो रही है…जिससे शहर में दहशत का माहौल है… वही एक बार फिर मामूली बात को लेकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है…मृतक वन विभाग का कर्मचारी बताया जा रहा है…. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है…वही वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है…
बताया जा रहा है कि धमतरी शहर के बठेना वार्ड निवासी भरत सिन्हा अपने घर के पास टहल रहा था… तभी आरोपी चेतन यादव किसी के साथ गाली गलौज कर रहा था.. जिसे मृतक भरत सिन्हा ने मना किया… इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने मोटरसाइकिल के चाबी को अपने मुट्ठी में फंसा कर भरत के सीने में वार कर दिया… जिससे मृतक वहीं पर गिर गया… जिसे लहूलुहान हालत में धमतरी के मसीही अस्पताल लाया गया… जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया… फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।