अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पति-पत्नी ने मिलकर सिर पर हथौड़ी से मारे वार
रायपुर। रायपुर के शारदा विहार कॉलोनी टेमरी में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां अवैध संबंधों के कारण एक युवक की हत्या कर दी गई। आरोपी पति-पत्नी ने मिलकर युवक के सिर पर हथौड़ी से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
करण बंजारे और उसकी पत्नी पुष्पा बंजारे के बीच एक गंभीर विवाद उस समय हुआ जब पुष्पा के दूर के रिश्तेदार संजय जांगड़े का उससे अवैध संबंध था। संजय अक्सर घर पर आता था और कई बार शराब के नशे में भी रहता था। रविवार रात को संजय फिर से घर पहुंचा और करण के आने पर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया।
इस विवाद के दौरान संजय घर से बाहर निकल आया और तभी करण ने गुस्से में आकर हथौड़ी से उसके सिर पर कई वार कर दिए। जिससे संजय बुरी तरह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।
पड़ोसियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब मामले की आगे की जांच कर रही है और आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। यह घटना अवैध संबंध और पारिवारिक विवादों के चलते हुई, जो रिश्तों में विश्वास और धैर्य की कमी को उजागर करती है।