रॉयल एसेट टॉउनशिप में मिलेगा सुकुन, क्लब हाउस से लेकर रॉ हाउस तक
रायपुर। राजधानी रायपुर के सड्डू में बने रॉयल एसेट टॉउनशिप में रहने वाले लोगों को वह सबकुछ सुविधा मिलेगा जो वे चाहते थे। यहां क्लब हाउस से लेकर रॉ हाउस तक के मकान उपलब्ध है जहां मंदिर, जी-10 टॉवर किड्स प्ले एरिया के साथ ही 2 और 3 बीएचके मकान उपलब्ध है।
रॉयल एसिड टॉउनशिप की ओर से बताया गया हैं कि यहां रहने आने वाले रहवासियों को बड़ा से इंट्री गेट से प्रवेश करना होगा जहां से वे चमचमाती हुई सड़कों के जरिए वे अपने मन चाहे घरों में प्रवेश कर सकते है। रहवासियों मोबाइल नेटवर्क में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए अलग-अलग कंपनियों का टॉवर लगा हुआ है साथ ही टी-10 टॉवर भी है। क्लब हाउस में बड़ा का प्ले एरिया है। बच्चों के लिए अलग से प्ले एरिया बनाया गया है जहां वे अपने पसंद खेल खेल सकते है, इसके साथ ही बुजुर्गो के लिए भी अलग से जॉगिंग और कसरत करने के लिए व्यवस्था की गई है। पार्किंग की कोई परेशानी न हो इसके लिए बेस्टमेन में बहुत बड़ा पार्किंग बनाया गया है जहां वे दो और चार पहिया वाहन को आसानी से पार्क कर सकते है। 3 बीएचके मकान में रहवासियों को वह सारी सुविधाएं उपलब्ध है जो वे चाहते है जैसे एक बड़ा हॉल, ड्राइंग रुम, किचन, बेडरुम, दूसरे माले में 2 बेडरुम के साथ अटैच लैथ और बॉथ और तीसरे माले में 3 बेडरुम के साथ अटैच लैथ और बॉथ रहेगा।
इसी प्रकार क्लब हाउस में मल्टी परर्सेस हॉल तो रहेगा ही साथ ही पहले माले में बड़ा सा गेम जोन बनाया गया है जहां बच्चो के साथ बड़े और बुजुर्ग मन चाहा गेम खेल सकते है। दूसरे माले में जिम है जहां वे कसरत करते है।
रॉ हाउस में बड़ा का लॉबी है और ग्राउंड फ्लोवर में वार्टर बॉडी विथ सिटिंग एरिया बनाया गया है। इसके अलावा पहले माले में प्रवेश करते ही ड्राइनिंग एरिया व किचन के साथ ही बड़ा से हॉल बनाया गया है और एक बेडरुम के साथ ही अटैच लैथ और बॉथ, इसी प्रकार 2 माले में 2 बैडरुम और अटैच लैथ – बॉथ और तीसरे माले में 3 बेडरुम और अटैच लैथ – बॉथ की सुविधा यहां रहने वाले लोगों को प्रदान किया जाएगा।