संध्या सिंह
भिलाई। उमदा रोड भिलाई -3 स्थित मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार शुरू हो गया है। नगर निगम भिलाई – चरोदा ने इस मुक्तिधाम को 98 लाख रुपए की लागत से बेहतर स्वरूप प्रदान करने का बीड़ा उठाया है। महापौर निर्मल कोसरे ने श्रीफल तोड़कर यहां होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया।
उमदा रोड पर स्थित मुक्तिधाम की दशा और दिशा बदल जाएगी। महापौर निर्मल कोसरे ने शुक्रवार को एक संक्षिप्त कार्यक्रम में पूजा अर्चना के पश्चात श्रीफल तोड़कर कार्य प्रारंभ कराया। निगम द्वारा 98 लाख रुपए की लागत से यहां पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। मुक्तिधाम के चारों ओर बाउण्ड्रीवाल बनाकर शव दाह शेड का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। इसके अलावा जन सुविधा की दृष्टि से प्रतीक्षालय, पीने के पानी सहित अन्य जरूरी व्यवस्था यहां पर की जाएगी।
महापौर निर्मल कोसरे ने बताया कि भिलाई -3 में एकता नगर में भी एक सर्वसुविधायुक्त मुक्तिधाम है। शहर के विस्तार के साथ ही उमदा रोड के मुक्तिधाम को भी विकसित करने का निर्णय नगर निगम ने लिया है। यहां पर सुविधाओं के अभाव से अंतिम संस्कार में आने वालों को कईं तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले दिनों में सभी तरह की दिक्कत खत्म हो जाएगी।