HomeSPORTSWorld Cup 2023 : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

World Cup 2023 : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 का टीम इंडिया ने जीत से आगाज किया. भारत ने ओपनिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को 6 विकेट से शिकस्त दी. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 200 रन का टारगेट दिया था. इसका पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी. रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर तीनों ही बैटर्स शून्य पर आउट हो गए थे. भारत ने 2 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी कर न सिर्फ भारत की पारी को संभाला, बल्कि जीत भी दिलाई. केएल राहुल ने 97 रन की नाबाद पारी खेली जबकि कोहली 85 रन बनाकर आउट हुए थे. ऑस्ट्रेलिया पहली बार इस शताब्दी में विश्व कप का ओपनिंग मैच हारा है.

वर्ल्ड कप 2023 का छठा मुकाबला सोमवार को न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड का ये दूसरा मैच होगा. कीवी टीम ने अपने ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को बड़ी आसानी से 9 विकेट से हराया था. न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच में 1 विकेट पर 283 रन का टारगेट हासिल कर लिया था. न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनर डेवोन कॉनवे ने नाबाद 152 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा तीन नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे रचिन रवींद्र ने भी वाबाद 123 रन बनाए थे. दूसरी तरफ नीदरलैंड्स अपना पहला मैच हार गया था. उसे पाकिस्तान ने पहले मैच में 81 रन से हराया था.

ऐसे में नीदरलैंड्स की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी. दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम में लॉकी फर्ग्यूसन औऱ टिम साउदी की वापसी हो सकती है. वहीं, केन विलियम्सन अभी फिट नहीं हैं और वो बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे मैच में ही खेलने उतरेंगे. दोनों टीमों के बीच अब तक हुए वनडे मुकाबलों की बात करें तो 4 बार टक्कर हुई है और चारों ही मौकों पर बाजी न्यूजीलैंड ने मारी है और इसमें से तीन बार न्यूजीलैंड की जीत का अंतर 100 रन से अधिक का रहा है. ऐसे में इस मुकाबले में भी न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments