HomeNATIONALCHHATTISGARHकामकाजी महिलाओं को कम दर पर मिलेगी सुरक्षित सर्वसुविधायुक्त आवासीय व्यवस्था

कामकाजी महिलाओं को कम दर पर मिलेगी सुरक्षित सर्वसुविधायुक्त आवासीय व्यवस्था

जगदलपुर। शहर में तेजी से बढ़ती कामकाजी महिलाओं की संख्या के साथ ही उनकी आवासीय समस्या को दूर करने के लिए धरमपुरा में निर्मित वर्किंग वूमन हॉस्टल का निर्माण किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित यह वर्किंग वूमन हॉस्टल में एकल कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित और सर्वसुविधायुक्त आवासीय सुविधाएं मिलेंगी। इस होस्टल में रहने की इच्छुक महिलाओं से विभाग द्वारा आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन नयापारा स्थित सखी वन स्टॉप हेल्प सेंटर में प्रस्तुत किया जा सकता है।

प्राप्त जनकारी के अनुसार वर्किंग वुमेन हॉस्टल में अपने घर परिवार से दूर रहकर शहर में काम काम करने वाली अकेले रहने वाली महिलाओं को प्रवेश दिया जाएगा।  इनमें 18 वर्ष से अधिक उम्र की पढ़ने वाली छात्राओं को भी हॉस्टल में रह कर अध्ययन करने हेतु शामिल किया गया है। यहां समाज की वंचित वर्ग की महिलाओं को विशेष वरीयता दी जाएगी। ग्राउंड फ्लोर पर विकलांग महिलाओं के लिए 1 कक्ष आरक्षित रहेगा।इसका मासिक किराया 1000 रूपये एवं मेस चार्ज 2500 रूपये निर्धारित किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments