दीपक ठाकुर कवर्धा। शहर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष व पार्षद मोहित माहेश्वरी ने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज किये गए बजट पेश को जनहित कमद्देनजर ऐतिहासिक बजट बताया है। मोहित ने कहा कि बजट में ग्राम से लेकर शहर तक विकास का विजन है। वही आम जनता, कर्मचारी, अधिकारी , किसान मजदूर वर्ग के लिए शानदार योजनाओं का प्रवधान किया है। इस बजट से हर वर्ग को राहत मिलेगी। मोहित के कहा कि पुरानी पेंशन बहाली से अधिकारी कर्मचारियों की पुरानी मांग पूरी हुई है।
यह बजट अभी तक का प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ और ऐतिहासिक बजट है। इस बजट से प्रदेश की जनता अपने मुखिया भूपेश बघेल से जैसा अपेक्षा किये थे वैसा ही उन्हें उपहार बजट मिला।इस बजट में गाँव, गरीब, किसानों से लेकर आमजन से लेकर व्यापारियों और अधिकारी कर्मचारी से लेकर छात्र छात्राओं को लाभ मिला है। सभी वर्गों का ख्याल रखते हुए बेहतरीन बजट प्रदेश के जनता को मिला है। मुख्य रूप से पुरानी पेंशन योजना लागू करने का ऐतिहासिक निर्णय लेना सरकार के आत्मविश्वास को प्रदर्शित करता है। साथ ही सरपंच से लेकर जिला पंचायत अध्यक्षो का मानदेय वेतन बढ़ाना भी बेहतरीन कदम है।विधायको के निधि और मंत्रियों के निधि को भी बढ़ाने से प्रदेश के चहुमुखी विकास होगा।
बजट से राज्य के विकास का अदभुत विजन, हर वर्ग के लिए संवेदनशील फैसले : मोहित माहेश्वरी
RELATED ARTICLES