रायपुर/पटना। बिहार की राजधानी पटना में बॉस्केटबॉल की महिला खिलाड़ी लिथारा केसी ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह मूलरूप से केरल के काठियानप्पन चलील हाउस पोस्ट पाथिरिपट्टा जरिये कक्कटिल डिस कोजिकोड निवासी करुणान केसी की बेटी थी और दानापुर रेल मंडल में अकाउंट डिपार्टमेंट में कार्यरत थी। वह अविवाहित थी। उसके गले में बेडसीट का फंदा था। शव पंखे से लटकता मिला। शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है।