संसदीय सचिव के प्रयास से मिली बीस लाख रूपए के विकास कार्यों की सौगात

संसदीय सचिव की मौजूदगी में किया गया विकास कार्यों का शुभांरभ


महासमुंद :- संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से नयापारा स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और लभराखुर्द स्थित शासकीय आईटीआई तक पहुंच मार्ग निर्माण के लिए बीस लाख रूपए की स्वीकृति मिली है। आज शनिवार को संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर की मौजूदगी में विकास कार्यों का शुभांरभ किया गया।

आज शनिवार को दोपहर नयापारा स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम में विकास कार्यों की सौगात देने पर संसदीय सचिव चंद्राकर का अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगरपालिका की नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष खिलावन बघेल, सुरेश द्विवेदी, पार्षद माधवी सिक्का, मीना वर्मा, कमला बरिहा, संजय शर्मा, गुरूमीत चावला, बादल बघेल, सती चंद्राकर, आवेज खान, चुड़ामणी चंद्राकर मौजूद थे।

अपने संबोधन में संसदीय सचिव चंद्राकर ने पहुंच मार्ग की सौगात मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महती सुगम सड़क योजना के तहत हर सरकारी भवनों तक आसानी से आवाजाही के लिए सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद विकास दिखने लगा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई सहित सभी क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर विकास कराया जा रहा है। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम हुआ है। अब हाट बाजार क्लीनिकों के माध्यम से बेहतर उपचार की सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है।

इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ अल्विया दास ने यहां सुविधाएं बढ़ाने संसदीय सचिव चंद्राकर का ध्यानाकर्षित कराया। जिस पर उन्होंने हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है।

इसी तारतम्य शनिवार की शाम लभराखुर्द स्थित शासकीय आईटीआई तक पहुंच मार्ग निर्माण का संसदीय सचिव चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में शुभांरभ हुआ।

इस अवसर पर अतिथि के रूप में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण ढेलू निषाद, अरूण चंद्राकर, जब्बर चंद्राकर, राजेश साहू, चित्ररेखा तांडी सहित आईटीआई के प्राचार्य घनश्याम साहू, एके पुरोहित, अशोक पटेल, योगेश्वर ध्रुव, कमलेश्वरी ध्रुव, भूपेंद्र सेंद्रे, हरीश चंद्राकर, एचएल वर्मा, आरपी वर्मा, योगेंद्र साहू, सुदेश कन्नौजे, नेहा सोनकर, प्रभुलाल साहू, सत्यनारायण दुबे आदि मौजूद थे।