HomeNATIONALCHHATTISGARHपत्नी के चरित्र पर था संदेह इसीलिए पति ने उतारा था मौत...

पत्नी के चरित्र पर था संदेह इसीलिए पति ने उतारा था मौत के घाट, गुत्थी सुलझी

बलरामपुर । जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के जमहाटी में एक महिला की कब्र खोदकर निकाली गई लाश के मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है।आरोपी मृतिका का पति ही निकला जिसने चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या की था और लाश को बाड़ी में दफन कर दिया था। आरोपी गुलु राम ने चरित्र शंका पर लगातार अपनी पत्नी से विवाद करता रहता था। 28 अगस्त को उसने पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी थी और फिर घर के ही बाड़ी में गड्ढा खोदकर लाश को दफन कर दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गांव में घूम- घूमकर सबको कह रहा था कि उसने अपनी पत्नी मानमती को छिपा दिया है कोई उसे खोज नहीं पायेगा। गांव के सरपँच ने 30 अगस्त को थाना पहुंचकर पुलिस को मानमती के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया। मामले में पुलिस ने पतासाजी शुरू की और कल मृतिका के पति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ किया गया तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया और आरोपी के पास से एक भरमार बंदूक और फावड़ा भी बरामद किया गया है जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की कार्रवाई में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments