मतदाता सूची पुनिरीक्षण कार्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें – कलेक्टर

जांजगीर-चाम्पा :- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अहर्ता तिथि 1 जनवरी 2021 को मानते हुए 16 नवंबर से मतदाता केंद्रों में दावा पत्र प्राप्त करने की कार्रवाई जारी है।

दावा आपत्ति 15 दिसंबर 2020 तक दावा आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशवंत कुमार ने जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण , सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा मुख्य नगर पालिका, नगर पंचायत अधिकारी को पत्र भेजकर 25, 26 एवं 27 नवंबर को ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कोटवार के माध्यम से तथा शहरी क्षेत्रों में लाउड स्पीकर युक्त चलित वाहन में प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए है।