रायपुर। भाजपा प्रवक्ता और पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति बांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भूपेश बघेल को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का इतना खौफ क्यों है कि यह चाहते हैं कि वे राज्यपाल बन जाए। उन्होंने कहा कि यह भाजपा का अंदरूनी मामला है कि कौन कब क्या बनेगा और इसके लिए भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व सक्षम है। हम कांग्रेस आलाकमान के समान नहीं कि उनके आदेश के बाद भी मुख्यमंत्री के पद की लालसा के लिए कांग्रेसी बगावत करके राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद ठुकरा दें। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कृष्णमूर्ति बांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आपने हेल्पलाइन खोलने की घोषणा की है तो मैं पहली शिकायत उनकी ओर से यह दर्ज करवाना चाहता हूं कि जनघोषणा पत्र के अनुरूप कांग्रेस और उसके मुख्यमंत्री वृद्ध जन को पेंशन देने के वादे पूरे नहीं कर रहे हैं। अतः उनसे हमारे हक का पैसा दिलवाया जाए । वैसे जनता का दृष्टिकोण और रुख साफ बताता है कि जिस प्रकार छत्तीसगढ़ में कार्य चल रहे हैं, 2023 के चुनाव में कांग्रेस मुक्त भारत का सपना अवश्य पूर्ण हो जाएगा।
CM बघेल आखिर रमन सिंह से इतना क्यों डरते है : कृष्णमूर्ति बांधी
RELATED ARTICLES