WHO की बड़ी चेतावनी, कोरोना से भी खतरनाक बीमारी मचा सकती है तबाही
नई दिल्ली : कोरोना वायरस के घातक प्रकोप से भले ही दुनिया लगभग उबर चुकी हो, लेकिन अब इससे भी बड़ी और घातक महामारी ने दस्तक दे दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सभी देशों को अगली महामारी के लिए कमर कस लेने की चेतावनी दी है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने दुनिया को अगाह किया है कि यह कोरोना वायरस से भी ‘अधिक घातक’ हो सकती है।
नाम और पहचान अभी तय नहीं
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जिस महामारी की चेतावनी जारी की है अभी उसका नाम और पहचान तय नहीं है। लेकिन जब विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसे वैश्विक संस्थान से अलर्ट आता है, तो वाकई ये चिंता की बात हो जाती है।
डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने 76वीं विश्व स्वास्थ्य सभा में अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते कम से कम 20 मिलियन लोग मारे गए हैं। बता दें कि हाल ही में WHO ने ऐलान किया था कि कोविड-19 महामारी अब हेल्थ इमरजेंसी नहीं है। टेड्रोस ने स्विटजरलैंड के जिनेवा में हेल्थ मीटिंग में बताया कि यह अगली महामारी को रोकने के लिए बातचीत करने का समय है। WHO प्रमुख ने चेतावनी दी कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है।
