HomeNATIONALCHHATTISGARHमजहब हो या कानून नहीं सिखाता आपस मे बैर, लोहारा पुलिस ने...

मजहब हो या कानून नहीं सिखाता आपस मे बैर, लोहारा पुलिस ने लोगो को दिया शानदार संदेश

दीपक ठाकुर कवर्धा। किसी भी धर्म हो या हमारे देश का कानून कभी भी आपस मे बैर करना नही सिखाती है। सभी धर्म मे आपसी भाई चारा व लोगो की मदत्त करना ही सिखाती है। इसके जबरदस्त उदहारण लोहारा पुलिस ने दिया है। लोहारा थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने लोगो व सभी समाज धर्म के लोगो के लिए संदेश दिया है।
पुलिस अधीक्षक डा. लाल उमेंद सिह के मार्गदर्शन मे एंव अति. पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर एंव अनुविभागीय अधिकारी जय सिंह मरावी के दिशा निर्देश मे थाना क्षेत्र मे अपराधिक गतिविधीयो पर कठोर कार्यवाही करने के साथ साथ पुलिस को समाज का अभिन्न अंग होने के नाते सामाजिक सहभागिता के कार्यों मे भी समाज मे अपनी लगातार उपस्थिती देने एंव सामाजिक कार्यो मे सहयोग करने के निर्देश के परिपालन मे वर्तमान मे हनुमान जन्म उत्सव एंव रमजान माह होने से दोनो धर्म स्थलो मे आस्था रखने वालो की उपस्थिती बढी हुई है। जिसे ध्यान मे रखते हुए आज धर्म स्थलो मे आने जाने वाले धर्मावलम्बीयो की सुविधाओ को ध्यान मे रखते हुए धर्मस्थल हनुमान मंदिर महावीर चौक एंव लोहारा मस्जिद के आसपास थाना लोहारा टीम द्वारा श्रमदान कर साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश देने के साथ-साथ दोनो धर्म स्थलो के देखभाल करने वाले एंव धर्म प्रमुखो से सुरक्षा एंव सुविधा विषयो पर आवश्यक चर्चा की गई। सामाजिक सहभागिता के अंतर्गत लोहारा पुलिस द्वारा धर्म स्थलो मे श्रमदान कर सर्वधर्म सम्भाव का संदेश दिया गया।


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments