Bihar Politics: बिहार के भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में पिस्टल लेकर घूमने पर JDU विधायक गोपाल मंडल से इसको लेकर जब सवाल किया तो उन्होंने पत्रकारों के साथ बदतमीजी की और गाली गलोच किया. मीडियाकर्मियों के साथ गोपाल मंडल ने गाली गलौच की भाषा का इस्तेमाल किया. सवाल पूछने वाले मीडियाकर्मियों से कहा क्या तुम हमारे बाप हो? शुक्रवार को जेडीयू कार्यालय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे, इसी बीच वहां विधायक गोपाल मंडल भी पहुंच गए. हाथ में पिस्टल लेकर घूमने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
गोपाल मंडल अक्सर अपने बयानों और हरकतों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. ये वहीं जेडीयू विधायक हैं जो पटना दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में चड्डी- बनियान में घूमते नजर आए थे. विधायक के इस तरह घूमने पर जब सहयात्रियों ने सवाल उठाया था तब वह मारपीट पर उतारू हो गए थे.
गोपाल मंडल ने पत्रकारों को कहा- भाक बु#$@!#$
पत्रकारों को पहले गोपाल मंडल ने कहा कि ‘अरे यार तू लोग पत्रकार हो क्या हो, हमको मुश्किल लगता है।’ इस पर पत्रकारों ने कहा कि आप विधायक हैं और एक विधायक को पिस्टल लहराना शोभा देता है क्या? इस पर गोपाल मंडल और गरम हुए और कहा कि ‘हां लहराएंगे, लहराएंगे, तू लोग मेरा बाप हो क्या, तुम सब मेरा बाप हो क्या? भाग सा@#$$’। लेकिन इसके बाद तो हद ही हो गई। जब पत्रकारों ने उन्हें गाली देने पर पूछा कि JDU में यही सिखाया गया है क्या तो गोपाल मंडल के मुंह से गालियों की बौछार शुरू हो गई। उन्होंने बेहद ही गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा कि ‘भाग बु@#$@!!$$’।