Weather Update: : देश के कई राज्यों में पिछले लगभग दो सप्ताह से मॉनसून एक्टिव था लेकिन अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो मॉनसून के लौटने का वक्त अब काफी करीब आ गया है. वहीं अगले 15 दिन के भीतर मॉनसून वापस लौट जाएगा. हालांकि अभी भी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश की तीव्रता में बीते दो दिन में भले कमी जरूर आई है, लेकिन इन राज्यों के कुछ इलाकों में आने वाले वक्त में भारी बारिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. वहीं दिल्ली, उत्तरी पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में आज बारिश की संभावना जताई गई है.
इसके अलावा यूपी के कुछ इलाकों में आज तेज बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं भी संभव है. इसी प्रकार, पश्चिमी मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में आज बारिश हो सकती है. साथ ही लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार, कोंकण और गोवा, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक, केरल, मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. ऐसे में आइए जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम-
आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, मराठवाड़ा में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
इसी प्रकार कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, पूर्वी गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश होने की संभावना है.
यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम?
यूपी में आज भी अनेक जगहों पर बारिश की संभावना है. 15 सितंबर की रात से इस क्षेत्र में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसका असर भी देखने को मिलेगा. प्रदेश में आज 14 सितंबर को भी कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है, हालांकि कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अनेक स्थानों पर बारिश गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसमी उतार चढ़ाव के बीच दिल्ली का तापमान पिछले चार दिनों में आठ डिग्री तक बढ़ गया है. अच्छी बरसात नहीं होने और दिन भर तेज धूप खिली रहने के कारण सितंबर के मध्य में भी लोगों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ रही है. बुधवार को दिल्ली में सुबह ही धूप खिल गई थी. दिन चढ़ने के साथ साथ धूप और तेज होती गई. अधिकतम तापमान में भी वृद्धि देखने को मिली. मौसम विभाग का अनुमान है कि बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इस दौरान हवा की गति 12 से 16 किमी प्रति घंटे तक रहने का अनुमान है. कहीं कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है.