देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. IMD का कहना है कि 30 सितंबर तक इसी तरह बारिश होने की संभावना है. देश की राजधानी दिल्ली में रविवार 24 सितंबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे वहीं कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है. इसी के साथ दिल्ली से सटे एनसीआर, हिमाचल , यूपी, बिहार और उत्तराखंड में इस दौरान भारी बारिश की संभावना है.राजधानी दिल्ली में शनिवार को हुई बारिश से मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. दिल्ली में मौसम सुहाना बना हुआ है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक रविवार को भी दिल्ली के कुछ इलाकों में हलकी बारिश होगी जिससे पारा अधिकतम 36 और न्यूनतम 25 डिग्री के आसपास बना रहेगा.
वहीं महाराष्ट्र के नागपुर में 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से हालात बेकाबू हो रहें हैं. शहर में बाढ़ की स्थिति बन गयी है. पानी लोगों के घरों में घुस गया है. वहीं नागपुर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पूरी तरह से जलमग्न हैं. हालात को देखते हुए जिल प्रशासन ने शनिवार को स्कूलों में छुट्टी का ऐलान भी किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नागपुर में हो रही आफत की बारिश की वजह से कुल 10 घरों को नुक्सान पहुंचा है. जिसके लिए डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने मुआवजा देने का ऐलान किया है. राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को पश्चिमी असम, मेघालय, दक्षिणी मध्य प्रदेश, पूर्वी गुजरात, दक्षिण-पूर्व राजस्थान और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर आज भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो तीव्र बारिश हो सकती है.