रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून का आगमन हो गया है। मानसून बस्तर से होते हुए अन्य जिलों तक पहुंचेगा। वहीं राजधानी रायपुर में शनिवार रात से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। साथ ही तेज बारिश हो रहीं हैं। मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि इस साल प्रदेश में अच्छी बारिश होगी।शुक्रवार की शाम दुर्ग में हल्की बारिश हुई, जबकि भिलाई में करीब आधा घंटा तेज बारिश हुई। इसके बाद रुक-रुककर बूंदाबांदी होती रही। दिनभर बादल छाए रहे। विभाग ने अगले दो दिन में दुर्ग संभाग में तेज बारिश की संभावना जताई है।
मानसून के प्रदेश में दस्तक देने के साथ ही लोगों को तेज धूप से बड़ी राहत मिली है। मौसम भी ठंडा और खुशनुमा हो गया है
मौसम हुआ सुहाना, रिमझिम बारिश जारी
RELATED ARTICLES