HomeNATIONALCHHATTISGARHमौसम अलर्ट : रायपुर सहित इन जिलों में होगी बारिश, गरज चमक...

मौसम अलर्ट : रायपुर सहित इन जिलों में होगी बारिश, गरज चमक के साथ तेज हवाओं के चलने की संभावना

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने का संभावना है। अचानक बदले मौसम के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में आज भी बारिश और आंधी की संभावना है। कल राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और आंधी तूफान का असर दिखा था। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी प्रदेश के एक दो स्थानों पर बारिश होगी और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ेंगे। मौसम विभाग ने कई राज्यों में तेज आंधी, बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।

इन जिलों में बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा सहित कई जिलों में इन दिनों धूल भरी आंधी और गरज चमक के साथ बरसात शुरू है। इसकी वजह से मौसम में परिवर्तन भी देखने को समय समय पर मिलता रहता है। ऐसा ही हाल रहा तो लोगों को आने वाले दिनों में जल्द ही गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments