राजधानी के कई इलाकों में आज शाम को पानी की सप्लाई रहेगी ठप, 33 टंकियों का होगा मेंटेनेंस
रायपुर। राजधानी रायपुर में गुरुवार यानी आज शाम पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। नगर निगम ने 150 एमएलडी फिल्टर प्लांट में पाइपलाइन की मरम्मत के लिए 6 शटडाउन लिया है। मेंटेनेंस के दौरान शहर की 33 पानी टंकियों से पानी की सप्लाई बाधित रहेगी, जिससे शहर के कई वार्डों में शाम को पानी नहीं मिलेगा। निगम अधिकारियों ने बताया कि 150 एमएलडी फिल्टर प्लांट से ही शहर की 29 और 80 एमएलडी प्लांट से 4 बड़ी पानी टंकियों को सप्लाई की जाती है। 9 जनवरी को फिल्टर प्लांट में वॉल्व बदला जाएगा। इस मरम्मत कार्य के दौरान गुरुवार को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक 6 घंटे का शटडाउन किया जाएगा। नगर निगम के अधिकारियों ने जल विभाग की टीम को मरम्मत का कार्य जल्द करने के निर्देश दिए हैं। फिल्टर प्लांट के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर नरसिंह फरेन्द्र ने बताया कि काम को समय पर पूरा कर लिया जाएगा। शुक्रवार सुबह 10 जनवरी को पानी की सप्लाई नियमित रहेगी।
इन इलाकों में ठप रहेगी सप्लाई
भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डी