वैभव चौधरी धमतरी। निगम आयुक्त विनय कुमार पोयाम की ओर से बरसात के पूर्व शहरी क्षेत्र के नालियों की साफ सफाई व्यवस्था बेहतर रखे जाने को लेकर पूरा प्रयास किया जा रहा है । गैंग,जेसीबी लगवाकर नालों की सफाई करवाई जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को निगम टीम के साथ शहर के बीच से गुजरने वाली सभी बड़े नालों का अंतिम छोर तक स्थल भ्रमण कर जायजा लिया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
नगर निगम धमतरी द्वारा मानसून आने के महीनेभर पहले सफाई अभियान चला रही है। शहर के सभी 40 वार्डों के नाला-नालियों की सफाई बारी-बारी से की जा चुकी है , जिस रास्ते से बरसाती पानी शहर से बाहर निकलता है वह नालों को भी लगभग सफाई करवा दी गई है लेकिन आम जनता जब तक प्लास्टिक सामग्रियां नाली में फेंकना बंद नहीं करेगी तब तक नालियों में पानी भराव की समस्या आते रहेगी।40 वार्डों का बरसाती पानी 4 बड़े सोरिद नाला,पीडी नाला, बाकरा नाला और रामबाग नाला से होते हुए शहर के बाहर जाता है इसलिए इन बड़े नालियों की सफाई करवाई जा रही है।
साथ ही शहर के छोटे नालियों में चुना व ब्लीचिंग का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियां न फैले।
*नालियों को न बनाए कूड़ा दान -आयुक्त*
निगम आयुक्त विनय कुमार पोयाम ने नागरिकों से अपील किया की वे नालों में कचरा और फेंके गए प्लास्टिक के सामान को न फेंके इसे नालियों में डिस्पोजेबल प्लास्टिक की वस्तुएं नालियों में जमा हो रही है जिसे सीवेज और पानी का प्रवाह अवरुद्ध हो रहा है।उन्होंने जनता को सलाह दी कि वे डोर-टू-डोर कलेक्शन के दौरान सफाई कर्मियों को कचरा सौंप दें या कूड़ेदान में डंप करें।इस दौरान कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार, सहायक अभियंता एसआर सिन्हा,विजय मेहरा,स्वास्थ्य अधिकारी सचिंद्र थवाईत,उप अभियंता कामता नागेंद्र,कमलेश ठाकुर, लोमश देवांगन एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।