नगरीय निकाय चुनाव में ईवीएम से मतदान, अधिसूचना जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनाव अब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के जरिए ही होंगे। इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है, जो अब राजपत्र में प्रकाशित हो चुकी है।
पहले राज्य सरकार की ओर से यह जानकारी आई थी कि ईवीएम की व्यवस्था में कुछ समय लग सकता है, और इसलिए नगरीय निकाय चुनाव बैलट पेपर से कराए जा सकते हैं। हालांकि, अब निर्वाचन आयोग ने यह निर्णय लिया है कि चुनाव ईवीएम से ही होंगे। इस निर्णय के बाद लंबे समय से चल रही कयासबाजी का अंत हो गया है।
इस निर्णय से चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति को लेकर विश्वास बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। ईवीएम के जरिए मतदान से चुनाव परिणाम जल्दी और सटीक तरीके से सामने आएंगे।

नगर पालिक निगम_नगर पालिका परिषद्_नगर पंचायतों के महापौर_अध्यक्ष पद का आरक्षण संबंधी (1)

नगर पालिक निगम_नगर पालिका परिषद्_नगर पंचायतों के महापौर_अध्यक्ष पद का आरक्षण संबंधी