अवैध शराब बिक्री करते आरोपी विवेक साव गिरफ्तार
रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विभिन्न थाना और एंटी क्राइम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। नारकोटिक्स और आबकारी एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है, और सभी थाना प्रभारियों को नशे के सामान की बिक्री और आपूर्ति करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।