अवैध शराब बिक्री करते आरोपी विवेक साव गिरफ्तार

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विभिन्न थाना और एंटी क्राइम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। नारकोटिक्स और आबकारी एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है, और सभी थाना प्रभारियों को नशे के सामान की बिक्री और आपूर्ति करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

इसी अभियान के तहत 19 जनवरी 2025 को थाना खमतराई को सूचना प्राप्त हुई कि रिंग रोड नंबर 02 के पास स्थित अंकल ढाबा के पास भनपुरी में एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना खमतराई पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिये के व्यक्ति को पहचान कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विवेक साव, पिता सुभाष साव, उम्र 20 वर्ष, निवासी रायपुर पब्लिक स्कूल के पास बिरगांव, थाना खमतराई, रायपुर बताया।

पुलिस टीम ने आरोपी की तलाशी ली, तो उसके पास से 11 पौवा जम्मु अंग्रेजी व्हीस्की और 23 पौवा देशी शोले मसाला शराब बरामद हुई। शराब के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर आरोपी ने कोई दस्तावेज नहीं दिखाए और टीम को गुमराह करने की कोशिश की।

आखिरकार पुलिस ने आरोपी विवेक साव को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से कुल 4510 रुपये की शराब जब्त की। आरोपी के खिलाफ थाना खमतराई में आबकारी एक्ट की धारा 34 (2), 59 (क) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।