विष्णुदेव साय की राजनीतिक सक्रियता: तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात, पार्टी संगठन को लेकर हुई चर्चा
रायपुर : दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और गोवा के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से पार्टी संगठन, सुशासन और विकास के एजेंडे पर विस्तृत चर्चा की।
इस महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहे। विष्णुदेव साय ने इस मुलाकात को सौहार्दपूर्ण और प्रेरणादायक बताया। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भजनलाल शर्मा एवं प्रमोद सावंत सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से आत्मीय मुलाकात। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री द्वय अरुण साव एवं विजय शर्मा भी उपस्थित रहे।”
इस बैठक को आगामी चुनावी तैयारियों और केंद्र सरकार की योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन की दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस मुलाकात में राज्यों के समन्वय, संगठनात्मक मजबूती और जनता तक कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से पहुंचाने पर भी बातचीत हुई।
विश्लेषकों का मानना है कि विष्णुदेव साय की यह पहल बीजेपी शासित राज्यों के बीच तालमेल बढ़ाने और संगठन को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बैठक में प्रदेशों की राजनीतिक परिस्थितियों, विकास योजनाओं और केंद्र एवं राज्य सरकार के बीच समन्वय को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।
इस मुलाकात के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं, खासकर तब जब छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में बीजेपी की नीतियों को और प्रभावी बनाने की रणनीति तैयार की जा रही है। इससे पार्टी के भीतर समन्वय मजबूत होगा और राज्यों में सुशासन के प्रयासों को गति मिलेगी।