वर्चुअल मैराथन दौड़ का आयोजन 13 दिसम्बर को  04 दिसम्बर से आनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ

गरियाबंद 03 दिसम्बर 2020/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्राप्त निर्देशों के परिपालन में वर्तमान राज्य शासन के दो वर्ष पूर्ण होने पर 13 दिसम्बर 2020 को राज्य भर में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए वर्चुअल मैराथन दौड़ का अयोजन किया जाना है।

वर्चुअल मैराथन दौड़ के प्रतिभागी किसी भी स्थान पर समूह में एकत्रित नहीं होंगेे। प्रतिभागी घर/पार्क/मैदान/रोड या अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दौड़ते हुए अपनी कुल सेकंड का वीडियो, फोटो हैशटैग रुतनदूपजीबीींजजपेहंती के साथ फेसबुक या ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं।

13 दिसम्बर को प्रातः 06ः00 बजे से 11ः00 बजे तक फोटो एवं वीडियो अपलोड करने का समय निर्धारित है।

वर्चुअल मैराथन हेतु 04 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक जनसम्पर्क डाट सीजी डाट जीओवी डाट इन (ीजजचरूध्ध्रंदेंउचंताण्बहण्हवअण्पद) , डीपीआरसीजी डाट जीओवी डाट इन  (ीजजचरूध्ध्कचतबहण्हवअण्पद) ड्ब्ल्यू ड्ब्ल्यू ड्ब्ल्यू डाट स्पोर्टसवायड्ब्ल्यू डाट सीजी डाट जीओवी डाट इन (ीजजचरूध्ध्ूूूण्ेचवतजेलूण्बहण्हवअण्पद  ) पर जाकर अपना आनलाईन पंजीयन कर सकते हैं।

प्रथम 300 से 400 पंजीकृत प्रतिभागियों को प्रोत्साहन हेतु सफेद रंग की टी-शर्ट वितरण की जावेगी, जिसके सामने एवं पीछे की तरफ छत्तीसगढ़  शासन द्वारा अधिकृत लोगो एवं स्लोगन की तस्वीर प्रिंट किया होगा।

पंजीयन हेतु अन्य किसी प्रकार की समस्या होने पर आशीष राजपूत, प्रोग्रामर जनसंपर्क  छत्तीसगढ़  मो. 9300002855 से संपर्क किया जा सकता है।

जिला खेल अधिकारी दीनु पटेल ने बताया कि राजिस्ट्रेशन लिंक के साथ वर्चुअल मैराथन के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अधिकृत लोगो एवं स्लोगन की तस्वीर भी आनलाईन उपलब्ध है।

इच्छुक प्रतिभागी जो मैराथन दौड़ में भाग लेना चाहते हैं प्रिंटआउट निकालकर अपने किसी भी सफेद शर्ट में चिपका कर 13 दिसम्बर 2020 को प्रातः 06ः00 बजे से 11ः00 बजे तक दौड़ते वीडियो एवं फोटो उपरोक्त हैशटैग के साथ फेसबुक या ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं।

जिला स्तर पर वर्चुअल मैराथन दौड़ में प्रतिभागियों को किसी भी परिस्थिति में एकत्रित होना अथवा एक साथ दौड़ लगाना पूर्णतया वर्जित होगा।

अधिक जानकारी के लिए कार्यालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, गरियाबंद में कार्यालयीन समय में मोबाईल नम्बर  7067747300, 6261590400 पर संपर्क कर सकते है।