वसीम अकरम ने अपने बयान में विराट कोहली को बाबर आजम से बेहतर बल्लेबाज माना है। उन्होंने कहा कि बाबर आजम एक महान बल्लेबाज बनने की राह पर हैं, लेकिन विराट कोहली पहले ही अपनी जगह इतिहास के महानतम क्रिकेटरों में पक्की कर चुके हैं। अकरम ने कहा, “विराट कोहली ने अपने करियर में जो कुछ हासिल किया है, वह अविश्वसनीय है। वह इस खेल के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं। बाबर आजम भी काफी प्रतिभाशाली हैं और वह एक उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं, लेकिन विराट कोहली का कद अब तक उनसे बड़ा है।”
अगर दोनों खिलाड़ियों के आंकड़ों पर नज़र डालें तो विराट कोहली ने भारत के लिए 113 टेस्ट, 295 वनडे और 125 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने क्रमशः 8848, 13906 और 4188 रन बनाए हैं, जिसमें 80 शतक और 140 अर्धशतक शामिल हैं। दूसरी ओर, बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए 54 टेस्ट, 117 वनडे और 123 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 3962, 5729 और 4145 रन बनाए हैं। बाबर के नाम पर अब तक 31 शतक और 94 अर्धशतक दर्ज हैं।
वसीम अकरम से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी विराट कोहली को दुनिया का महानतम बल्लेबाज करार दिया था। शोएब ने कहा था कि बाबर आजम अभी महान बनने की दिशा में हैं, जबकि विराट कोहली पहले ही इस मुकाम को हासिल कर चुके हैं। अख्तर ने यह भी कहा था कि लोग बाबर पर अनावश्यक दबाव बना रहे हैं, जबकि वह टी20 में अपने खेल को बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं।
विराट कोहली और बाबर आजम दोनों ही अपने-अपने देशों के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। बाबर की प्रतिभा निर्विवाद है, लेकिन विराट कोहली का अनुभव, निरंतरता और उनकी उपलब्धियां उन्हें फिलहाल बाबर से आगे रखती हैं। जहां बाबर आजम एक उभरते हुए सुपरस्टार हैं, वहीं विराट कोहली पहले ही क्रिकेट के दिग्गजों में शुमार हो चुके हैं|
यह भी पढ़े : “एसआई को उतारा मौत के घाट : थाने पहुंचकर लेडी कॉन्स्टेबल और उसके साथी ने किया आत्मसमर्पण”