विनोद सेवनलाल चन्द्राकर होंगे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि
गरियाबंद :- छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चन्द्राकर गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। मुख्य अतिथि चन्द्राकर पुलिस परेड ग्राउंड गरियाबंद में 26 जनवरी को आयोजित मुख्य समारोह में प्रातः 9 बजे गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे और मुख्यमंत्री जी का जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान वे शहीदो के परिवार का सम्मान, कोविड-19 के कोरोना वारियर्स का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण भी करेंगे।