राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में शिरकत करने मुंबई पहुंचे विनोद चंद्राकर
महासमुंद : मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में शामिल होने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर गुरूवार मुंबई पहुंचे। आज शुक्रवार को शुरू हुए सम्मेलन में संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने शिरकत की।गौरतलब है कि जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन का आज शुक्रवार को आगाज हुआ। जिसमें शामिल होने संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर 15 जून को मुंबई पहुंचे और अपना रजिस्ट्रेशन कराया। आज शुक्रवार को राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन का आगाज हुआ।
संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने बताया कि पहले दिन सार्वजनिक जीवन में तनाव, सतत विकास और प्रतिफल, कल्याणकारी योजनाओं, आर्थिक विकास में तकनीक का प्रयोग के साथ-साथ बेहतर विधायी प्रक्रिया पर जानकारी दी गई। इन विषयों पर विधायकों ने अपने अनुभव भी शेयर किए। संसदीय सचिव चंद्राकर ने बताया कि शनिवार को विधायकों के क्षेत्रों के बेहतर विकास को लेकर विभिन्न पहलूओं पर चर्चा की जाएगी।