सियासी अखाड़े में विनेश फोगाट ने बैरागी को पटकनी, बनी विजेता

नई दिल्ली | पहलवानी सियासी अखाड़े में विनेश फोगाट ने बीजेपी के योगेश बैरागी को पटकनी दे दी| उन्होंने 5761 वोटों से अपना पहला चुनाव जीत लिया है|  कांग्रेस ने उन्हें जुलाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था| जींद जिले के अंतर्गत 5 विधानसभा सीटें आती हैं|  सभी सीटों पर करीब 66|02 प्रतिशत वोटिंग हुई थी| जुलाना सीटी भी इसी विधानसभा में आती है| विनेश के चुनावी मैदान में होने के चलते इस सीट पर सबकी नजर थी|

जुलाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट और बीजेपी के योगेश बैरागी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली| पहले राउंड की गिनती में जहां विनेश आगे चल रही थीं| वहीं, दूसरे राउंड की गिनती में वह पिछड़ गईं थीं| तीसरे राउंड में वह फिर आगे हुईं, लेकिन एक बार फिर से 5वें राउंड में पिछड़ गईं थीं| एक समय योगेश बैरागी की बढ़त 5000  वोटों से ज्यादा की हो गई थी| उस समय ऐसा भी लगने लगा था कि विनेश हार जाएंगी| लेकिन आखिरी राउंड की गिनती के बाद वह जीतने में कामयाब रही|

वही बजरंग पूनिया ने एक्स पर एक पोस्ट लिखा, ‘देश की बेटी विनेश फोगाट को जीत की बहुत बहुत बधाई। यह लड़ाई सिर्फ़ एक जुलाना सीट की नहीं थी, सिर्फ़ 3-4 और प्रत्याशियों के साथ नहीं थी, सिर्फ़ पार्टियों की लड़ाई नहीं थी। यह लड़ाई देश की सबसे मज़बूत दमनकारी शक्तियों के ख़िलाफ़ थी। और विनेश इसमें विजेता रही।’