पट्टा निरस्त की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुचें ग्रामीण, किया ज्ञापन
धमतरी | जिले के कोटवार की सेवा भूमि का पट्टा निरस्त करने की मांग को लेकर चमेदा के ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है | चमेदा हरदीभाठा के ग्रामीणों ने बताया कि शासकीय भूमि को मुकुंदपुर कोटवार के द्वारा ग्रामवासियों की सहमति के बिना सेवाभूमि के नाम पर कब्जा किया गया है| पूर्व में कोटवार के नाना को सेवा भूमि के नाम पर लगभग 9 एकड़ जमीन मिल चुकी है|जो कि वर्तमान में कोटवार की मां तथा मौसी के नाम पर है | चूंकि एक बार शासन के द्वारा सेवाभूमि प्रदान की गई है, इसलिए दोबारा प्रदान किये जाने का औचित्य नहीं है, ग्रामीणों ने बताया कि एक साल पहले भी तहसीलदार व एसडीएम को आवेदन सौंपकर पट्टानिरस्त करने की मांग की गई थी, उस पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है…..
