सड़क निर्माण न होने से ग्रामीणों में आक्रोश , आगामी चुनाव का किया बहिष्कार, जाने पूरा मामला….
कोरिया | जिले के अंतर्गत आने वाले बैकुंठपुर जनपद के ग्राम पंचायत झरनापारा के लहरी मोहल्ले के लोग सड़क निर्माण को ले कर 15 दिन के बाद एकबार फिर से लामबंद हो चुके हैं ।
आप को बता दे की 24 दिसंबर 2024 को मोहल्ले वासी कोरिया कलेक्ट्रेड कार्यालय में सड़क निर्माण को ले कर कोरिया कलेक्टर से सड़क निर्माण की मांग की थी और अगर सड़क निर्माण नही होता है तो आगामी पंचायती चुनाव के वहिष्कार को बात कही थी । परंतु 15 दिन बीत जाने के बाद भी जब कोई जिम्मेदार अधिकारी इन लोगो का सुध लेने नही आया तो ग्राम वासियों ने बैठक कर के फैसला लिया है की अगर पंचायती चुनाव के अचार साहिता लगने से पहले इस मोहल्ले के सड़क निर्माण का कार्य शुरू नही होता है तो ये सभी मोहल्ले वासी आगामी पंचायत चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने में विवश रहेंगे ।
आप को बता दे की जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से मात्र 14 किलोमीटर की दूरी में बसे झरनापारा ग्राम पंचायत के निवासीयो को आज भी पक्की सड़क ना होने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।दशकों से बार बार मांग करने के बाद भी इन लोगो के द्वारा की जा रही मांग की कही भी कोई सुनवाई नहीं हुई है ।