रायपुर। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने शुक्रवार को सोनिया गांधी जनसंपर्क यात्रा अभियान के तहत दो वार्डों में 1 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी। वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1 और शहीद भगत सिंह वार्ड क्रमांक 21 में 1,53,78,000 रुपए के विकास कार्यों का क्षेत्र के नागरिकों से भूमिपूजन कराया। संबंधित ठेकेदारों को जल्द कार्य पूर्ण करने एवं उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। विकास उपाध्याय ने बताया कि पश्चिम विधानसभा के आम जनमानस में बातें चल रही हैं कि ‘‘सोनिया गांधी जनसंपर्क यात्रा जम्मो मनखे मन बर कारगर साबित होही अउ जो करोड़ों रूपया के लागत से काम होवथे ओखर से विकास के पहिया ला नवा गति जरूर मिलही।’’
विकास उपाध्याय ने कहा ये सभी विकास कार्य मूलभूत जरुरतों एवं जनसुविधाओं से जुड़े हुए हैं। इस बात को लेकर उन्होंने खुशी व्यक्त की कि वार्डवासियों का भी भरपूर साथ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा आम जनता को आश्वस्त किया गया है कि चरणबद्ध तरीके से पश्चिम विधानसभा के विकास कार्यों को बेहतर रूप देने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही धीरे-धीरे जन आवश्यकताओं के अनुरूप भविष्य में अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्य किया जाएगा।
- वार्ड क्र.1 अंतर्गत ज्ञान भारती स्कूल के पीछे सीसी रोड व नाली निर्माण के लिए 8.25 लाख रुपए।
- शारदा मंदिर के पास सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 8.60 लाख रुपए।
- जरवाय सामुदायिक भवन संधारण कार्य के लिए 16.50 लाख रुपए।
- हीरापुर भवन तारू गार्डन और हीरापुर गार्डन में रंगरोगन व संधारण कार्य के लिए 3.00 लाख रुपए।
- अटारी मंदिर के पास सामुदायिक भवन में शौचालय निर्माण के लिए 5.40 लाख रुपए।
- हीरापुर कॉलोनी एवं बस्ती क्षेत्र में रोड एवं नाली निर्माण के लिए 20.00 लाख रुपए।
- शासकीय उ.मा. शाला हीरापुर में जीर्णोद्धार कार्य के लिए 5.00 लाख रुपए।
- अटारी स्थित कांजी हाउस में पेवर ब्लॉक एवं समतलीकरण कार्य के लिए 5.00 लाख रुपए।
- अटारी मुक्तिधाम में सरहदी दीवाल निर्माण के लिए 34.00 लाख
रुपए। - हीरापुर में सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए 21.03 लाख रुपए।
- वार्ड 21 अंतर्गत सुख सागर गुरुद्वारा के पास सीसी रोड निर्माण के लिए 8.50 लाख रुपए।
- गायत्री मंदिर के पास से रिंग रोड नं.2 तक सड़क कांक्रीट निर्माण के लिए 4.00 लाख रुपए।
- रोटरी नगर गुरुद्वारा के सामने हरमीत कौर के मकान तक सड़क नाली निर्माण के लिए 3.00 लाख रुपए।
- शीतला मंदिर के पास से रामाधार यादव के मकान होते हुए कर्मा विद्या मंदिर तक सड़क कांक्रीटीकरण निर्माण के लिए 5.50 लाख रुपए।
- टाटीबंध स्थित भाटापारा बस्ती में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5.00 लाख रुपए।
- प्राथमिक शाला टाटीबंध में शौचालय मरम्मत कार्य के लिए 0.50 लाख रुपए।
- पूर्व माध्यमिक शाला टाटीबंध में शौचालय मरम्मत कार्य के लिए 0.50 लाख रुपए का भूमिपूजन किया गया।