HomeNATIONALCHHATTISGARHविजयवर्गीय के बयान से भाजपा की युवाओं के प्रति निम्न स्तरीय सोच...

विजयवर्गीय के बयान से भाजपा की युवाओं के प्रति निम्न स्तरीय सोच जनता के बीच उजागर : धनंजय

रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के अग्निवीरों को रिटायरमेंट के बाद भाजपा कार्यकाल में सिक्युरिटी गार्ड रखने वाले बयान की कांग्रेस ने कड़े शब्दों में निंदा की है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अग्निवीरों को रिटायरमेंट के बाद भाजपा कार्यालय में सिक्योरिटी गार्ड रखने की बात कह कर देश के युवाओं का अपमान किया है। विजयवर्गी के बयान से भाजपा की युवाओं के प्रति निम्न स्तरीय सोच जनता के बीच उजागर हुई है। भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए की सेना में जाकर मां भारती की सेवा करने का जज्बा रखने वाले राष्ट्रभक्त युवाओं को भाजपा क्या अपने कार्यालय के चौकीदार के लायक समझती हैं? क्या भाजपा यही चाहती है कि देश के युवा अब भाजपा कार्यलय के गेट एवं मोदी के पूंजीपति मित्रो के घर में सिक्योरिटी गार्ड बनकर, सेल्यूट मारे ,सिटी बजाए?भाजपा क्या यही सम्मान युवाओं को देना चाहती है?
धनंजय ने कहा कि दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा कर सत्ता में आई मोदी भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में असफल और नकारा साबित हो गई है। मोदी सरकार और भाजपा नेताओं को देश के युवाओं के सामने आकर ईमानदारी से अपनी बात को रखनी चाहिए और युवाओं के आक्रोश को शांत करना चाहिए और उन्हें यह गारंटी देना चाहिए कि उनके रोजगार को लेकर किसी प्रकार का कोई संकट नहीं है? जब युवा अग्निपथ योजना के विरोध में है तो युवाओं के हित में तत्काल मोदी सरकार को इस योजना को बंद करनी चाहिए और पूर्व की तरह ही सेना में पूर्णकालिक नियुक्ति होनी चाहिए एवं पूर्व में सेना के भर्ती के लिए जिन्होंने मेडिकल और फिजिकल टेस्ट प्रक्रिया को पूरा कर लिया है उनकी तत्काल नियुक्ति करनी चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments