HomeNATIONALBIG NEWSविहंगम योग संत समाज का महामाया मंदिर में स्वर्वेद कथा का आयोजन...

विहंगम योग संत समाज का महामाया मंदिर में स्वर्वेद कथा का आयोजन 15, विज्ञानदेव महराज की दिव्य वाणी का ले लाभ

रायपुर। राजधानी के पुरानी बस्ती स्थित महामाया मंदिर में स्वर्वेद कथा अमृत दिव्य वाणी कथा का आयोजन दोपहर 2बजे से संत प्रवर विज्ञानदेव महराज के द्वारा किया जाएगा। शताब्दी समारंभ महोत्सव के अवसर पर कश्मीर से कन्याकुमारी तक का संकल्प यात्रा निकाला जा रहा है। इससे पहले दोपहर 1बजे शोभायात्रा निकाला जाएगा । जिसमें हजारों लोग शामिल होगें । इसके अलावा उत्कृष्ट खिलाड़ी और बच्ची का सम्मान किया जाएगा। आश्रम की ओर से सुधीर सपहा ने राजधानीवासियों से भारी संख्या में शामिल होकर कथा का लाभ लेने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments