रायपुर। टिकरापारा थाना इलाके के 2 सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाला शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा है। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी हुए सोने के जेवरात 1 तोला और चांदी के जेवरात 800 ग्राम,1 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। जब्त सामान की कीमत 1,25,000 रुपए है। आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी सिलेन्द्र साहू ( 23 साल) निवासी अभनपुर है। अभी भैरव नगर प्रयास स्कुल के पास थाना टिकरापारा इलाके में रहता है। आरोपी ने पचपेढी नाका और देवपुरी में घटना को अंजाम दिया था। आरोपी पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में थाना टिकरापारा से जेल भेजा जा चुका है। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया।