उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जम्मू-कश्मीर में SMVDU के दीक्षांत समारोह में की शिरकत, राष्ट्रवाद और विकास को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (SMVDU) के 10वें दीक्षांत समारोह में भाग लिया और राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि राष्ट्रवाद हमारा धर्म है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की प्रगति और अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में हुए ऐतिहासिक बदलावों पर प्रकाश डाला। धनखड़ ने शिक्षा, निवेश और लोकतंत्र की मजबूती को जम्मू-कश्मीर के नए युग की पहचान बताया और कहा कि अब यह संघर्ष का नहीं, बल्कि समृद्धि और विकास का केंद्र बन चुका है।

VP Dhankhar attends SMVDU convocation in J-K, says national interest supremeVP Dhankhar attends SMVDU convocation in J-K, says national interest supreme

VP Dhankhar attends SMVDU convocation in J-K, says national interest supremeVP Dhankhar attends SMVDU convocation in J-K, says national interest supreme