उपराष्ट्रपति ने भारत बायोटेक के अध्यक्ष तथा संयुक्त प्रबंध निदेशक से देश में विकसित कोरोना के टीके की स्थिति पर चर्चा की
हैदराबाद :- उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आज हैदराबाद में भारत बायोटेक के अध्यक्ष सह.प्रबंध निदेशक डॉक्टर कृष्ण एल्ला तथा संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एल्ला के साथ स्वदेश में विकसित कोरोना के टीके कोवैक्सीन की स्थिति पर चर्चा की। चर्चा के दौरान भारत के साथ ही विदेशों में भी इस टीके को उपलब्ध कराने की योजना पर बात की गई।
उपराष्ट्रपति ने स्वदेशी तकनीक से विश्व स्तरीय उत्पाद तैयार करने के लिए निजी और सार्वजनिक भागीदारी के महत्व पर प्रकाश डाला और इस संदर्भ में भारतीय आर्युविज्ञान अनुसंधान परिषद.आईसीएमआर और भारत बायोटेक के बीच किए गए करार की सराहना की।
कोवैक्सीन आईसीएमआर और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान की ओर से मिलकर विकसित किया गया कोविड का टीका है जिसे भारत बायोटेक ने बनाया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल में भारत बायोटेक का दौरा किया था और कोवैक्सीन की प्रगति की समीक्षा की थी। सत्तर देशों के राजदूत और उच्चायुक्त भी हैदराबाद में स्थित भारत बायोटेक का संयंत्र देखने जा चुके हैं।