फारुख मेमन गरियाबंद। गरियाबंद जिले के राजिम के होनहार बालक वेणुकांत कुर्रे ने जिले का नाम रोशन किया है दसवीं बोर्ड की प्रवीण्य सूची में नौवां स्थान हासिल किया है वेणुकांत राजिम के सरस्वती शिशु मंदिर की दसवीं कक्षा का छात्र है जिसने दसवीं कक्षा में 600 में से 582 अंक प्राप्त कर राज्य में नौवां स्थान प्राप्त किया है वहीं पढ़ लिखकर डॉक्टर बनना चाहता है। वेणुकांत अपनी इस सफलता का श्रेय गुरुजनों तथा माता-पिता को देता है और कहता है कि लक्ष्य बनाकर पक्का इरादा कर उसके लिए जी जान से जुड़ने पर ही बड़ी सफलता मिल पाती है वेणुकांत राजिम के गुरु घासीदास वार्ड का निवासी है जिनके पिता का नाम दूलेंद्र कुर्रे तथा माता का नाम हेरेलिया कुर्रे है।
Video: वेणुकांत ने किया गरियाबंद जिले का नाम रोशन, प्रदेश में हासिल किया 9वां स्थान
RELATED ARTICLES