HomeNATIONALCHHATTISGARHवंदना ने कहा-जनहित की चिंता होती तो वित्त मंत्री के घर के...

वंदना ने कहा-जनहित की चिंता होती तो वित्त मंत्री के घर के सामने चक्काजाम कर सिलेंडर के बढ़े दाम के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते

रायपुर। भाजपा के चक्काजाम को प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने नौटंकी कहा है। वंदना ने कहा है कि यदि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय और विपक्षी दलों के नेताओं को जनहित की वास्तविक में चिंता होती, तो दिल्ली में वित्त मंत्री के घर के सामने चक्काजाम कर पेट्रोलियम पदार्थ के साथ-साथ बढ़ती रसोई गैस सिलेंडर के बारे में धरना प्रदर्शन करते। वंदना ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता राजनीति रोटी सेकने में लगे हैं। इन्हें जनहित से कोई लेना देना नहीं है। प्रधानमंत्री की गलत नीति का परिणाम है कि महंगाई बेलगाम हो गई और उसे नियंत्रण कर पाने में असफल हो गए हैं। यही कारण है कि केन्द्र सरकार के नाकामी को छुपाने एवं दबाने के लिए तरह के प्रपंच अपना रहे हैं। चुनाव के समय महिला बहनों को वोट बैंक बनाते और लोकलुभावन वादा करते और जैसे ही सत्ता में काबिज हुए महिला बहनों की ओर मुड़ कर भी नहीं देखें। सबसे ज्यादा महंगाई से तो महिलाएं परेशान हैं। पेट्रोलियम पदार्थ के बढ़ती कीमतों से परेशान तो है ही रसोई गैस सिलेंडर भी रूला रहा है। यूपीए सरकार में 410 रुपए में मिलने वाला सिलेंडर मोदी राज में 1000 रुपए देना पड़ता है। जब से केन्द्र में भाजपा की सरकार बनी है तब से महंगाई ने विकराल रूप ले लिये। सबसे बड़े दुख की बात ये है कि देश के मुखिया कहते हैं कि महंगाई नियंत्रण हमारे हाथ में नहीं। पहले यही लोग चिल्ला-चिल्ला कर कहते थे सत्ता में आते ही 100 दिन में महंगाई कम कर देगें। नरेंद्र मोदी को सत्ता संभाले लगभग 2555 दिन हो गए, लेकिन महंगाई को कम करना तो दूर महंगाई को नियंत्रण भी नहीं कर पा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments