उत्तराखंड सरकार ने कोविड महामारी के कारण इस वर्ष कांवड यात्रा रद्द
उत्तराखंड सरकार ने कोविड-19 के खतरे को देखते हुए इस वर्ष कांवड यात्रा रद्द कर दी है। यह निर्णय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बैठक में किया गया। बैठक के बाद धामी ने बताया कि सरकार नहीं चाहती कि हरिद्वार कोरोना के जोखिम का केन्द्र बने और लोगों का जीवन संकट में पडे़।
बैठक के दौरान स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने डेल्टा प्लस वेरिएंट के विनाशकारी दुष्प्रभाव, कोरोना वायरस की तीसरी लहर और मानव जीवन बचाने के उपायों के बारे में विचार व्यक्त किये। कोविड-19 की पहली लहर को देखते हुए पिछले वर्ष भी कांवड़ यात्रा रद्द कर दी गई थी।