HomeNATIONALCHHATTISGARHबिल्डर्स एसोसिएशन की पहली बार रायपुर में राष्ट्रीय मीटिंग, शामिल होंगे...

बिल्डर्स एसोसिएशन की पहली बार रायपुर में राष्ट्रीय मीटिंग, शामिल होंगे कई दिग्गज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की स्टेट एवं वेस्टर्न जोन मीटिंग होटल बेबीलोन कैपिटल में होने जा रही है। इस मीटिंग में करीब 400 से अधिक ठेकेदार और पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में पांच राज्य मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र के ठेकेदार शामिल होंगे। एसोसिएशन की ओर से छत्तीसगढ़ में एक ऐसा कैंपस तैयार किया जा रहा है। जिसमें अशिक्षित और शिक्षित टेक्नीशियन, मशीनमैन इसके अलावा अन्य मशीनों को ऑपरेट करने की प्रशिक्षण दी जाएगी।

जिससे छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार के अवसर मिले। साथ ही यह प्रदेश के विकास में सहायक कदम है। इस मीटिंग के माध्यम से ठेकेदार अपनी समस्याओं को पटल पर रखेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एन रेड्डी, आईएमएम अध्यक्ष निमेष पटेल, बीएआई के उपाध्यक्ष सुनील बी मूंदड़ा, आईएमएम के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र अठावले, सचिव ज्ञान मधानी, कोषाध्यक्ष मोहिंदर रिझवानी, सचिव वेस्टर्न रीजन संजय पाटिल शामिल रहेंगे। वरिष्ठ सदस्य आलोक शिवहरे, के सी राव, सुशील अग्रवाल, प्रकाश जादवानी और हनी ओबेरॉय, दिलीप कुशवाहा रहेंगे।
उक्त जानकारी कंवलजीत सिंह ओबेरॉय प्रदेश अध्यक्ष बीएआई, रूपेश सिंघल अध्यक्ष रायपुर सेंटर बीएआई ने दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments