इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्री से भरी बस पलटी, कई यात्री घायल…
इंदौर | इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री बस ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में करौंदिया फाटे के नजदीक पलट गई। जिसके चलते बस में सवार 6 से 7 यात्रियों को चोट आई है। सभी घायलों को पुलिस ने 100 डायल और एम्बुलेंस की मदद से बागली अस्पताल पहुंचाया।
बता दें इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर गुरुवार सुबह 11:00 बजे के लगभग इंदौर से बैतूल जा रही राहुल बस चापड़ा के समीप बस अनियंत्रित होकर खाई में गई जिसमें बस में बैठे अनेक यात्री घायल हुए दुर्घटना इतनी भयंकर थी की बस के पीछे से परखच्चे उड़ गए| सूचना मिलते ही चापड़ा पुलिस मौके पर पहुंची राहगीरों की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उपचार किया जा रहा है गौरतलब हो की हाईवे पर प्रतिदिन तेज गति व लापरवही के कारण दुघटनाएं लगातार हो रही है जिसके कारण यात्रियों की जान पर बन आती है गुरुवार सुबह भी इंदौर से बैतूल जा रही यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को देखने से अनेक लोगों के घायल होने के समाचार है दुर्घटना के बाद राहुल बस काफी अंदर उतर गया चापड़ा पुलिस मामले की जांच में जुटी|
