HomeNATIONALCHHATTISGARHVideo: ऊर्जाधानी संगठन ने कामगारों को वापस रखने की मांग पर साइलो...

Video: ऊर्जाधानी संगठन ने कामगारों को वापस रखने की मांग पर साइलो और सीएचपी बंद किया

बीएन यादव कोरबा। एनटीपीसी सीपत को भेजी जानी  वाली कोयला के लदान साइडिंग सीएचपी व साइलो में नया टेंडर होने के बाद नई ठेका कंपनी ने विगत 4 -5 वर्षों से सेवा दे रहे 100 कामगारों को काम से बाहर कर दिया है । आक्रोशित कामगारों ने ऊर्जाधानी भुविस्थापित किसान कल्याण समिति के बैनर तले विरोध करते हुए एसईसीएल दीपका के सीएचपी और साइलो को तीन घण्टे तक बंद करा दिया। प्रशासन ,प्रबन्धन और ठेका कम्पनी के समझाइश और 15 दिनों में बहाली की लिखित आश्वासन के बाद आंदोलन को स्थगित  किया गया।

ऊर्जाधानी संगठन के दीपका क्षेत्रीय इकाई के पदाधिकारियों ने सैकड़ो कामगारों के साथ आज कम्पनी द्वारा काम से बाहर किये गए लोंगो को वापस रखने की मांग करते हुए तीन घण्टो तक साइलो व सीएचपी को बंद कर दिया । चार दिनों पूर्व ही गेट जाम कर ज्ञापन सौपते हुए मांग किया गया कि तत्काल निकाले गए कामगारों को वापस लिया जाए अन्यथा 5 दिसम्बर को साइलो में कामकाज को ठप्प कर दिया जाएगा। घोषित चेतावनी के अनुसार आज सैकड़ो की संख्या में संगठन व ठेका कर्मी ने साइलो सीएचपी को बंद कर दिया था ।

प्रकाश कोर्राम ने बताया है कि दीपका खदान से एनटीपीसी सीपत को रेलवे ट्रेक द्वारा  कोयला ट्रांसपोर्ट किया जाता है इस साइलो में मेन्टेन्स और क्लीनिंग के कार्य मे लगभग 4-5 वर्षो से 240 कामगार नियमित रूप से अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।पूर्व ठेका समाप्त हो जाने पर नागार्जुन प्राइवेट लिमिटेड ठेका कंपनी को क्लीनिंग और मेंटेनेंस का काम शुरू किया गया है । नई कंपनी ने काम शुरू होने से पहले ही 100 कामगारों की छंटनी कर दिया है ये सभी कर्मचारी 40 की उम्र पर कर चुके हैं काम से निकाले जाने से उनकी परिवार के सामने जीवन यापन की समस्या उतपन्न हो जाएगा । ये सभी कामगार स्थानीय भुविस्थापित परिवार से जुड़े हुए हैं ।

…आज आंदोलन की घटनाक्रम..

सुबह 10 बजे से 1 बजे तक लगभग 3 घंटा रेलवे लोडिंग पॉइंट साइलों को बंद कर कर रखें ।

प्रदर्शनकारियों के द्वारा पुलिस प्रशासन और सीआईएसएफ के जवानों को चकमा देते हुए चलती रेलवे लोडिंग साइलो के मुख्य स्थान पर पहुंच कर साइलों को बंद किया और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए कार्यस्थल पर प्रदर्शन करने लगे।

*मांग*
01. पुराने सभी वर्करों को काम पर पुनः बहाल किया जाए ।
02. एचपीसी के तहत उचित वेतन एवं वेतन पर्ची दिया जाए ।
03. काम को कंपनी खुद चलाएं पेटी ठेकेदार को ना दिया जाए ।
04. सेफ्टी एवं मेडिकल सुविधा पूरे परिवार के लिए दिया जाए ।
05. हर सप्ताह में सेफ्टी की बदली किया जाए ।
06. साइलो से पूर्व में घटना से मृत मजदूर के परिवार को बचा मुआवजा राशि की भुगतान और परिवार के एक सदस्य को तत्काल नौकरी दिया जाए

प्रशासन और एसईसीएल के अधिकारी प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर अडिग रहे और कहां की जब तक इन मांगों पर कोई सार्थक कदम नहीं उठाई जाएगी तब तक रेलवे लोडिंग साइलो नहीं चलने दिया जाएगा तब कहीं जाकर प्रशासन एसईसीएल और आंध्र प्रदेश के ठेका कंपनी नागार्जुन के द्वारा लिखित में 15 दिनों के भीतर इन मांगों को सुलझा लिया जाएगा ।

वही संगठन ने कहा है  एसईसीएल और आंध्रप्रदेश के ठेका कंपनी नागार्जुन प्रबंधन यदि 15 दिनों के अंदर उपरोक्त 6 बिंदुओं पर काम नहीं करती है तो 15 दिनों के बाद वृहद जन आंदोलन करने में बाध्य होंगे ।

दीपका नायब तहसीलदार वीरेंद्र श्रीवास्तव दीपका थाना प्रभारी अविनाश सिंह हरदीबाजार चौकी प्रभारी अभय सिंह एसईसीएल के अधिकारी डिप्टी जीएम शशांक देवांगन, महाप्रबंधक ईएण्डम दिलीप कुमार सिंग, एरिया सिक्योरिटी ऑफिसर जे के दुबे और नागार्जुन कंपनी के मैनेजर वेंकटेश राव तथा पुलिस और सीआईएसएफ जवान आंदोलन स्थल पर थे

प्रदर्शन में शामिल रविंद्र जगत गजेंद्र ठाकुर , ललित महिलांगे, राहुल जायसवाल गणेश उईके मुकेश यादव भागीरथ यादव माही यादव विजय श्याम रजनीश मरावी बसंत चंद्राकर रामाधार यादव नंदकुमार बसंत कश्यप भगवती राजकुमारी जानकी समुन्द्र बाई आहिल्या बाई रमीला यादव चमेली लता सतृरूपा प्रतिभा पूनम कश्यप रेणुका कश्यप गोरी बाई हिम्मत कंवर मनहरण पाटले दूजराम कश्यप गोरे सिंह राम सिंह रवि कुमार बलराम साहू रामेश्वर गहिलवारे ओमप्रकाश केवट परमेश्वर केवट ऋषिकेश्वर दास संजीव कुमार दिग्विजय मरावी सुरेंद्र पाल विनोद भैन्ना अनिल कुर्रे भीखम हरिश कमल प्रमोद टंडन रजनीश मरावी उत्तम मरकाम मोहम्मद सहजादा लक्ष्मी नारायण कंवर सुरेश कुमार कंवर हृदय लाल नंद कुमार कंवर मनोज कुमार कंवर रमेश कश्यप मुकेश मिर्री पवन कुमार यादव राजकुमार राय सिंह लक्ष्मी नारायण दास दुवराज सिंह जगन लाल चुरामणि संतोष कोर्राम श्रवण कुमार विजय नेताम सुंदर सिंह रमेश कुमार संतोष सिंह हेमंत चौहान जय सिंह लक्ष्मी प्रसाद शिव सत्यम अजय सिंह रवि कोर्राम धनीराम जम्बेदास राम सिंह राजेश कुमार इंदल सिंह राजेंद्र मनमोहन दास धनसिंह राजकुमार धीरपाल श्यामसुंदर अर्जुन संतु अशोक शिव अजय रामलाल जोगेंद्र बरन सिंह नरेंद्र आत्मराम शिव शंकर राम गौरव राज प्रदीप जयराम सतपाल रायसिंह सैकड़ों की संख्या में मजदूर उपस्थित थे ।


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments