केंद्रीय जेल में एनडीपीएस मामले में विचाराधीन बंदी की मौत के बाद मचा बवाल…
दुर्ग | केंद्रीय जेल दुर्ग में एनडीपीएस मामले में विचाराधीन बंदी सुंदरजीत कि आज सुबह मृत्यु हो गई जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए दुर्ग जिला चिकित्सालय के पीछे स्थित शासकीय मरच्यूरी में रखा गया था वही परिजन इस मामले को मौत होने के सूचना मिलने के बाद परिजन वहां मरच्यूरी पहुंच गए ।
जिला अस्पताल के मरच्यूरी परिसर मे अंदर जाकर लड़ाई झगड़ा करने लगे इसके बाद परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके मृतक के साथ जेल के अंदर मारपीट होने के बाद मृतक की मृत्यु हुई है क्योंकि उसके सर एवं मांथे के पास गहरी चोट के निशान है वही परिवारजनों को मृतक की बॉडी भी नहीं देखने जा रही है जिससे मामले ने और तूल पकड़ लिया और मृतक के घर के आसपास मोहल्ले के लोग इकट्ठा होकर दुर्ग के मरच्यूरी अर्थात चिरफाड घर पहुंचे और तोड़फोड़ करने लगे वहीं मृतक की बीवी का कहना है कि आज से जब वह तीन-चार दिन पहले वहा अपने पति से मिलने गई थी|
तब वह एकदम स्वस्थ भले थे और तो और उसने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि जब वह मिलने गई थी तो उसके पति ने खर्चा पानी के लिए पैसा मांगा था तो वहां के एक आरक्षक के अकाउंट में उसने हजार रुपए ट्रांसफर किए थे वहीं मृतक थे एक भाई ने यह कहा कि दुर्ग केंद्रीय जेल में हर चीज का पैसा लगता है आप पैसा दीजिए और सुविधाओं को उपभोग करिए उसका कहना था कि अगर जेल में आपको आराम से रहना और खाना पीना है तो आप 3000 से 5000 से लेकर 50000 तक की डिमांड यहां के जेल के कर्मचारियों द्वारा की जाती है जो की एक अलग ही मामला गरम आते दिख रहा था वहीं कुल मिलाकर सभी परिजनों का यह कहना था कि जिस तरीके से उनके परिजन के साथ जेल में मारपीट के गई है उसी से उनकी भाई के8 मृत्यु हुई है और उन्हें उचित मुआवजा मिलना चाहिए उसके बाद दुर्ग तहसीलदार दुर्ग तहसीलदार मरच्यूरी पहुंची। और आगे की बातचीत शुरू की है।
