यूपी बजट सत्र: महाकुंभ पर फैलाए जा रहे भ्रम पर सीएम योगी का प्रहार, बोले – यह सनातन आस्था का अपमान
लखनऊ : यूपी विधानसभा में महाकुंभ के आयोजन को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर आरोप लगाया कि वे पहले दिन से महाकुंभ का विरोध कर रहे हैं और सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ किसी सरकार का नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति का आयोजन है। वहीं, सपा ने विधानसभा कार्यवाही में उर्दू को शामिल करने की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री ने आपत्ति जताई।
इस बीच, बिजली निजीकरण के मुद्दे पर भी सदन में बहस हुई। विपक्ष ने इसे जनता पर बोझ बताया, जबकि ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इससे सेवाएं बेहतर होंगी और कर्मचारियों के हित सुरक्षित रहेंगे। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बजट को जनकल्याणकारी बताते हुए कहा कि गरीबों और मध्यम वर्ग का विशेष ध्यान रखा जाएगा।