बीएन यादव कोरबा। दर्री थाना क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी घटना को अज्ञात चोरों ने जैलगांव चौक में संचालित शिवम ज्वेलर्स में चोरी की घटना को अंजाम दिया है बीती रात हुए चोरी की इस घटना को अंजाम दिया गया है।
शिवम ज्वेलर्स के संचालक ने बताया कि चोर तिजोरी को तोड़ने का प्रयास किए थे मगर तोड़ नहीं पाए। किसी तरह की कोई चोरी नहीं हो पाई हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चोरी का प्रयास किया गया था मगर चोरी नहीं कर पाए थे।
घटना की सूचना पाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए हैं और साक्ष्यो की तलाश कर रहे हैं डाॅग स्काॅड के साथ ही सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि अपने व्यापारिक संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाए ताकि अपराध होने की स्थिति में उनकी विवेचना में सहायता मिल सके।
अज्ञात चोरों ने ज्वेलरी दुकान में किया चोरी का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस
RELATED ARTICLES