रायपुर। डॉ केशरी लाल वर्मा, कुलपति पण्डित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से अशासकीय महाविद्यालय प्राचार्य संघ ने ऑन लाइन प्रवेश प्रक्रिया के सरलीकरण की मांग रखी। जिसमे संघ के अध्यक्ष डॉ मेघेश तिवारी (प्रचार्य विप्र महाविद्यालय) सचिव डॉ देवाशीष मुखर्जी (प्राचार्य महंत महाविद्यालय ) डॉ यूलेंद्र कुमार राजपूत (प्राचार्य अग्रसेन महाविद्यालय) डॉ संगीता मेडम (प्राचार्य डागा महाविद्यालय) डॉ शोभा गावरी (प्राचार्य सेठ फूलचंद महाविद्यालय) सुरेश शुक्ला (संचालक विकास महाविद्यालय) आदि लोग उपस्थित थे।
अशासकीय महाविद्यालय प्राचार्य संघ ने ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के सरलीकरण की रखी मांग
RELATED ARTICLES